मिर्ज़ापुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है….जहां कुबरी पटेहरा क्षेत्र के पास दो मोटरसाइकिलें नहर में जा गिरी …जिससे तीन युवकों की मौत हो गई…. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया….
ALSO READ दर्जनों लड़किया सड़क किनारे खड़े होकर करती थी ये काम ,जानकर उड़ जायेंगे आपके होश
जिसके बाद गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया….हालांकि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है…. पुलिस के अनुसार प्रमोद, मनीष और रामबाबू अपने दोस्त राजू की शादी में शामिल होने पटेहरा गये थे….. समारोह खत्म होते ही मोटरसाइकिल से घर के लिए निकले कि तभी कुबरी पटेहरा से गुजरते वक्त अंधेरा हो चुका था… जिस वजह से नहर नहीं देख पाए और मोटरसाइकिल सहित नहर में जा गिरे..जिसके चलते तीनों की मौत हो गई..