नवरात्रि पर्व का आज सातवां दिन है…सातवें दिन माता दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा अर्चना की जाती है…माता कालरात्रि का शरीर अंधकार की तरह काला होता है…मां के बाल लंबे और बिखरे हुए होते हैं…गले में माला है, जो बिजली की तरह चमकती रहती है…माता कालरात्रि के चार हाथ हैं…मां के इन हाथों में खड़क, लोहअस्त्र, वरमुद्रा और अभय मुद्रा है..
ALSO READ-पालर दरबार में भक्तों की भीड़, रामनवमी पर विशाल मेले का आयोजन