मिर्जापुर में नवरात्रि मेले के बाद माता विंध्यवासिनी के धाम की गंगाजल से धुलाई की गई…गंगाजल से मंदिर धोने की परम्परा काफी पुरानी है…विंध्य पंडा समाज के साथ ही क्षेत्रवासी आज के ही दिन माता का वार्षिक पूजन करते हैं.
ALSO READ Gaya : गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
मान्यता है कि, गंगाजल से मंदिर का शुद्धिकरण करने से बुरी आत्माओं से मुक्ति मिलती है…पंडा समाज के पूर्व अध्यक्ष राजन पाठक ने बताया कि, माता विंध्यवासिनी के धाम में अभिषेक में शामिल होने वाले भक्त सेवा कर शांति महसूस करते हैं…माता के धाम में पहुंचे भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष गौरव ऊमर ने भी सेवा का मौका मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की..