सीतापुर में एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी हैं। एक नाबालिग किशोरी के साथ कुछ लोगों ने गैंगरेप किया है । लड़की और उसके परिवार वालों ने क्षेत्र के 5 लोगों पर रेप करने और बेल्ट से पीटने का आरोप लगाया है।
ALSO READ राजस्थान SOG ने एक फ्रॉड-ब्लैकमैलर को पकड़ा, डेटा चोरी करके महिलाओं को करता था ब्लैकमेल

घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी मौके वारदात से भाग गया। पीड़िता को पुलिस ने प्राथमिक उपचार और मेडिकल चेक अप के लिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस का कहना है कि घटना की में शामिल तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में है और दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते इलाके में तनाव है।सीतापुर में नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप:भाई बोला- 300 मीटर घसीटकर ले गए, विरोध करने पर बेल्ट से पीटा; 3 आरोपी हिरासत में

ये सीतापुर घटना रामकोट थाना इलाके की है।परिजनों ने बताया कि लड़की शौच के लिए खेत की तरफ गई थी। इसी दौरान इलाके के 3 नाबालिग और 2 बालिग युवकों ने किशोरी को मौके से तकरीबन 300 मीटर दूर खींचकर ले गए। 3 लोगो ने किशोरी को पकड़े रखा और दो लोगों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। किशोरी द्वारा इसका विरोध करने पर बेल्ट और लात-घूसों से उसे जमकर पीटा और उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया घटना के बाद पीड़िता ने घर पहुंचकर आपबीती बताई। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लड़की के साथ हुई वारदात के बाद हिन्दू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एएसपी उत्तरी प्रकाश कुमार का कहना है कि 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और शेष अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम तलाश में जुट गयी है