भिंड आए प्रवासी विधायक ने कहा भिंड का हुआ चहुंमुखी विकास

also read बोर्ड पर छात्र ने लिखा जय श्री राम तो मुस्लिम टीचर और मुस्लिम प्रिंसिपल ने छात्र को जमकर पीटा लड़के की हालत गंभीर

किरतपुर में कोशी पर बनेगा महावीर प्रसाद सेतु पथ निर्माण मंत्री -

बिहार से भिंड आए प्रवासी विधायक पूर्व मंत्री महावीर प्रसाद ने प्रेसवार्ता में कहा कि भिंड विधानसभा क्षेत्र सभी भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं से एवं आमजन से बात की स्वयं निरीक्षण करके देखा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार एवं भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह के नेतृत्व में भिंड विधानसभा का चहुंमुखी विकास हुआ है। टिकट वितरण शीर्ष नेतृत्व में होगा लेकिन जो भी प्रत्याशी होगा जीत उसी की होगी।प्रवासी विधायक नारायण प्रसाद ने बताया कि कांग्रेस ने देश प्रदेश को बीमारू बना दिया था, भाजपा की सरकार ने धीरे-धीरे देश एवं प्रदेश को मजबूत किया है। विधायक ने कहा कि 2027 तक आर्थिक व्यवस्था में हम तीसरे नंबर पर होंगे और 2047 में भारत विश्व गुरु बनेगा। प्रवासी विधायक ने कहा की चंद्रमा पर पहुंचने में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता मिली है, देश विश्व पटल पर लगातार अग्रसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *