Megh Nagar : ठगौरी गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, फर्जी अधिकारी-पत्रकार बनकर करते थे ठगी

अधीक्षको से पैसा वसूली करने वाले गैंग के तीन आरोपी को मेघनगर पुलिस ने आम्बुआ रेस्ट हाउस से धर दबोचा… गैंग की एक महिला साथी फरार बताई जा रही है.पुलिस ने बताया कि… ठगौरी गैंग फर्जी अधिकारी और पत्रकार का रौब दिखाकर शासकीय स्कूलों और छात्रावासों में जाँच दल बनकर उन्हें डराने धमकाने और पैसा वसूली करने का काम करते थे.

ALSO READबीजेपी की विकास यात्रा नक्सल प्रभावित इलाकों में

आरोपी से अधिकारियों के फर्जी पहचान पत्र, न्यूज़ चैनल के आईडी कार्ड और एक कार बरामद हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *