नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान हैदराबाद में घायल हो गए। शूटिंग के दौरान एक्शन सीन शूट किया जा रहा था, उसी दौरान चोट लगने से पसली की कार्टिलेज टूट गई और दाईं पसली की मांसपेशी में भी चोट आई है।
ALSO READ उमेश पाल हत्याकांड में एक और एनकाउंटर

शूटिंग कैंसल कर दी गई है, अमिताभ बच्चन का हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में स्कैन किया गया, वे वापस मुबंई घर लौट गए। अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हे चलने फिरने पर बहुत दर्द हो रहा है। जब तक हालत सामान्य नहीं होती तब तक हिलने-जुलने से डाक्टरों ने मना किया है।

बता दें कि यह हादसा तब हुआ जब अमिताभ बच्चन हैदराबाद में फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग कर रहे थे। एक एक्शन सीन शूटिंग के दौरान बिग बी हादसे का शिकार हो गए. महानायक ने बताया कि हादसे के दौरान पसली और मांसपेशियों में गंभीर चोटें आई हैं। जिसके बाद वे हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में इलाज करवाने के बाद मुंबई अपने घर वापस लौट गए हैं। डॉक्टर्स ने छुट्टी कर दी है लेकिन अभिनेता अभी काफी दर्द महसूस कर रहे हैं।