खबर मेरठ से जहां मेरठ की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे का कुत्ता गुम हो गया था जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया और कुत्ते को 36 टीमें लग गई।
ALSO READ Amroha : कोमल हत्याकांड का पर्दाफाश, सास ने की बहू की हत्या

कई घंटे खोजने के बाद जब कमिश्नर साहब का कुत्ता नहीं मिला तो पुलिस और प्रशासन में खलबली मच गई।घबराए हुए पुलिसकर्मियों ने महा सर्च अभियान शुरू किया। नगर निगम, पुलिस, पशु विभाग समेत अन्य विभागों की 36 टीमें लगाई गई। 36 घंटे के अथक प्रयास और तकरीबन 500 घरों की तलाशी ली गई। घर-घर जाकर तलाशी लेने के साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी भी खंगाले।

तब कहीं जाकर मेरठ कमिश्नर को उनका कुत्ता मिला. दरअसल एक व्यक्ति ने सूचना दी कि कुत्ता एक चौराहे के आस-पास घूम रहा है। सोशल मीडिया के ज़रिए इस शख़्स को पता लगा कि ये कमिश्नर का कुत्ता है। हस्की ब्रीड को देखकर शख़्स ने तुरंत पहचान लिया।और पुलिस को सूचना दी कि साहब कुत्ता यहाँ चौराहे पर मटरगश्ती कर रहा आइये पकड़ लीजिये ,फिर क्या सुचना मिलते है आनन फानन में मेरठ पुलिस चौराहे पर पहुंची और कुत्ते को किसी तरीके से पकड़ कर कमिश्नर साहब के हवाले किया। हम आपको बता दे कि यूपी में कोई पहली बार ऐसा कारनामा नहीं हुवा इसके पहले 2014 में आज़म ख़ान की 7 भैंसे लापता हो गई थी। तब उसकी खोज को लेकर खूब हंगामा मचा था। आजम खान के भैसों को खोजने के लिए तब भी खूब पुलिस कर्मी लगाए गए थे ,

खैर सेल्वा कुमारी ने कुत्ते के गुमशुदा होने के मैटर पर बयान दिया है। ट्विटर पर सेल्वा कुमारी ने लिखा, ‘मेरे खोए कुत्ते के बारे में कई तरह की कहानियां चल रही हैं. असल में ये हुआ था. घर का गेटा खुला हुआ था और वो बाहर निकल गया और गुम हो गया था .खैर… आप ये मन लीजिये कि यूपी में कानून व्यवस्था कितनी बेहतर है और विभाग कितनी फुर्ती से काम करता है। साथ ही विभागों की फुर्ती जानने के लिए अपने कुत्ते, बिल्ली, भैंस, खरगोश आदि को लापता करिये फिर विभागों का कमाल देखिये। अल्बत्ता… इंसान लापता न हो क्योकि पुलिस उनको ढूढ़ने में कभी कभी सालों लगा देती है।

हम यहाँ पुलिस महकमा के ऊपर कोई सवाल नहीं उठा रहे है क्योकि इंसान हो या जानवर कोई भी अगर गायब होता है तो उसके अपनों को तकलीफ जरूर होती है लेकिन इतना ध्यान जरूर रखना चाहिए कि पुलिस जिस तरीके से जानवरों को लेकर सक्रिय रहती है उसी तरीके से इंसानी जान को लेकर भी यूपी पुलिस को सक्रिय रहनी चाहिए। कैसी लगी आपको ये हमारी खबर और यूपी पुलिस की चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था। आप अपनी राय कमेंट के माध्यम से दे सकते है धन्यबाद