राहुल गांधी अमेरिकी दौरे के दौरान हिंदुस्तान में दलितों के उत्पीड़न को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे थे। अपने बयान में राहुल ने कहा कि भारत में इस समय में मुसलमानों की स्थिति ऐसी है, जैसा कि 1980 में दलितों की हुआ करती थी।
ALSO READ योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति का मजाक बनाते अपराधी, दलित विधवा के साथ दबंगो ने की हैवानियत

अब इस पूरे मसले पर बसपा चीफ मायावती का भी बयान सामने आया है। आइए, जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?दरअसल, राहुल के उक्त बयान पर बसपा चीफ मायावती ने निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कहा कि, ‘साथ ही, राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ हेतु अनवरत व अनगिनत साम्प्रदायिक दंगों व जातिवादी घटनाओं के काले अध्यायों से इतिहास भरा है, जिसके लिए आरोप-प्रत्यारोप होते हैं, किन्तु इन कारणों से इन वर्गों के लोग अपना हितैषी संविधान होने के बावजूद लगातार शोषित-पीड़ित व लाचार हैं’।

मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि, देश में यूपी सहित अन्य राज्यों में कांग्रेस की सरकार हो या बीजेपी अथवा सपा की, बहुसंख्यक बहुजन समाज के गरीबों व वंचितों पर हर स्तर पर अन्याय-अत्याचार व शोषण आम बात है, जबकि यूपी में केवल बीएसपी की रही सरकार में कानून द्वारा कानून का राज स्थापित करके सबके साथ न्याय किया गया।मायावती ने यह ट्वीट ऐसे वक्त में किया है, जब राहुल ने अमेरिका में दलितों की दुर्दशा का जिक्र अपने संबोधन में किया है। बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका में अपने द्वारा दिए जा रहे बयानों को लेकर भारत में बीजेपी के नि्शाने पर हैं। उधर कांग्रेस राहुल का बचाव कर रही है।

इसके अलावा उन्होंने अपने तीसरे और आखिरी ट्वीट में कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष द्वारा अमेरिकी दौरे में भारत के करोड़ों दलितों व मुस्लिम समाज की दयनीय दशा एवं उनके जान-माल, मजहब की असुरक्षा आदि के बारे में दिया गया बयान ऐसी कड़वी सच्चाई है जिसके लिए केन्द्र में कांग्रेस, बीजेपी व अन्य पार्टियों की रही सरकारें पूर्ण रूप से दोषी।ध्यान दें कि मायावती ने यह ट्वीट ऐसे वक्त में किया है, जब राहुल ने अमेरिका में दलितों की दुर्दशा का जिक्र अपने संबोधन में किया है।

बहरहाल, अभी जिस तरह से भारत में राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है। ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।और सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या राहुल गाँधी को विदेश में जाकर ऐसी बयान बजी करनी चहिये या नहीं इसका जवाब आप अपने कमैंट्स के माध्यम से दे सकते है