मौसम का मिजाज़ तो बिगड़ा हुआ है ही…इस मौसम ने एसी-कूलर व्यापारियों की बिक्री का मिजाज़ भी बिगाड़ दिया है…जिस सीजन में एसी-कूलर की दुकानों पर पैर रखने की जगह भी नहीं होती थी…उस सीजन में दुकानों पर सन्नाटा है…ग्राहक नहीं आ रहे हैं…क्योंकि ग्राहकों के घर बिना एसी-कूलर के ही कूल-कूल हैं….
ALSO READ-मई महीने के पहले हफ्ते की शुरूआत, गर्मी के महीने में हो रही बरसात
बिक्री 80 प्रतिशत तक घट गयी है…व्यापारियों को भारी घाटा लगा है… बेमौसम की बारिश में पहले किसानों को परेशान किया और अब व्यापारियों छोटे-मोटे धंधे करने वालों को भी मौसम की मार से बेजार होना पड़ रहा है… केवल कूलर और एसी की बात नहीं है… शीतल पेय, आइसक्रीम, मिट्टी के घड़े, फ्रिज बेचने वालों को भी मंदी का सामना करना पड़ रहा है… मौसम के इस बिगड़ते मिजाज के कारण गर्मी से जुड़ी वस्तुओं की बिक्री पर क्या असर हुआ है…