जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष ने एक बार फिर बड़ा ही बेतुका बयान दिया हैं मौलाना अरशद मदनी के अनुसार औरतें 45-50 साल में ही बूढ़ी हो जाती हैं, जबकि मर्द 80 साल तक जवान रहता है।
ALSO READ प्रेम प्रसंग से तंग आकर माता-पिता ने ही बेटी को उतारा मौत के घाट

इसलिए पुरुष तीन-चार शादियां कर सकता है।उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब देश में बहुविवाह पर बहस तेज है और इसके साथ अन्य विवादित असमानताओं पर रोक लगाने के लिए समान नागरिक संहिता (यूसीसी, UCC) की मांग तेज है। मदनी ने न सिर्फ इस्लाम के अनुसार बहू विवाह को जायज ठहराया है बल्कि यह भी दावा किया है कि इस्लाम के अनुसार मर्द तीन-चार शादियां भी कर सकता है।उन्होंने कहा कि यह इस्लाम कहता है कि अपनी जरूरतें पूरी करो। ऐसे में वह अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए कई शादियां कर सकता है।

एक करें, दो-तीन या चार करें। या तो वो तलाक देकर चौथी शादी करें या सबको साथ लेकर चले।इससे सरकार को कोई दिक्क्त नहीं होनी चाहिए वहीं मदनी के इस बयान पर विश्वा हिन्दू परिषद ने एतराज जताया है और कहा कि मदनी हमेशा से उलजुलूल बयान देते रहे है इनके बयान कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है और रही कानून बनने की बात तो वो बनकर रहेगी इस पूरे मामले पर आप का क्या सोचना है क्या आपको लगता है अरशद मदनी ने जो कहा वो सही है या फिर समान नागरिक संहिता कानून को सरकार के द्वारा जल्द लागू कर देना चाहिए