आंखो मे मिर्ची डालकर दिन दहाड़े चांदी के व्यापारी के साथ लूट करने वाले लुटेरे के चार युवक और एक महिला को मथुरा की पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से लूटी गई चांदी और उसके जेवरात सहित 2 लाख 8 हजार रुपए तथा चोरी की मोटर साइकिल वा एक तमंचा और कारतूस बरामद किए है। जिसके बाद पुलिस द्वारा उन्हें कानूनी कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया जाएगा ।
ALSO READ-यूक्रेन से भारत आयी महिला ने घर में किया सुसाइड

आपको बता दें की मथुरा के एसएसपी सैलेश पांडे के निर्देशन में आज थाना गोविंद नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें रविवार को एक चांदी व्यापारी के कर्मचारी की आंखों में मिर्ची डालकर हुई चांदी की घटना का खुलासा किया है ।जहां पर एसएसपी ने स्वाट टीम और गोविंद नगर पुलिस की टीमें बनाकर घटना के लिए लगाई थी क्यों की घटना के वीडियो पास ही लगे सीसीटीवी के भी कैद हुए थे जिसमें दो बदमाश लूट की घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे थे।

जिसके वाद लुटेरों की गिरफ्तारी को लगी पुलिस को सूचना मिली की कल मुख्य आरोपी दीपक तिवारी उर्फ दीपू,रवेंद्र मांजी,प्रीतम सिंह,चांदी खरीदने बाला निलेश सोनी और दीपक की प्रेमिका सभी बिरला मंदिर के पास कृष्णा पुरम में आए थे जहां उनके अनुसार दूसरी लूट करने का प्लान त्यार किया जाना था

मगर पुलिस की गिरफ्त के आने के बाद इनके सारे प्लान पर पुलिस ने पानी फेर दिया जिसके बाद आज एसएसपी सैलेश पांडे,एसपी सिटी एमपी सिंह,सीओ सिटी अभिषेक तिवारी और थानाध्यक्ष गोविंद नगर तथा चौकी इंचार्ज बिरला मंदिर ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया ।और एसएसपी में पूरी घटना के बारे में बताया की मुख्य आरोपी दीपक तिवारी पहले चांदी व्यापारी के यहां काम करता था जिसे पता था की अब दूसरा कर्मचारी किस समय चांदी लेकर जाता है तभी उसी समय इन्होंने आंखो के मिर्ची डालकर लूट की घटना को अंजाम दिया था ।

जिसमें ये सभी पांच लोग किसी न किसी तरह से शामिल थे जहां चार लोग रीवा मध्यप्रदेश के है जबकि एक आरोपी मथुरा का रैन बाला है जिनसे लूटी गई 4.411 किलो चांदी की सात ईंट,6 जोड़ी पाजेब,2 लाख 8 हजार रुपए नकद,एक पीली पर्ची,के साथ घटना में इस्तेमाल चोरी की मोटर साइकिल,और तमंचा कारतूस बरामद किए है ।
रिपोर्ट – लाखन तोमर