मरवाही में सावन शुरु होने से पहले ही सांप महादेव के मंदिर में हाजरी लगाने पहुंच गया है…ज्वालेश्वर महादेव मंदिर का वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है…
also read Bhopal : महाराष्ट्र में महाड्रामा, CM शिवराज का बयान
जिसमें सांप बाहर से आकर शिव मंदिर में घुसता है और शिवलिंग से लिपट जाता है…मंदिर के पुजारी ने बताया कि, वीडियो चार दिन पुराना है…मंदिर में सांप आएदिन दर्शन के लिए आ जाते हैं…और बिना किसी को नुकसान पहुंचाए वापस आसपास की झाड़ियों में चले जाते हैं..