भोपाल के निशातपुरा इलाके में एक विवाहिता के साथ बालात्कार का मामला सामने आया है….पुलिस ने बताया कि पलासिया की रहने वाली पीड़िता की पहचान एक युवक से हो गई थी.
ALSO READ बाँदा न्यायालय 15 साल की लड़की के अपहरण व गैंग-रेप के आरोपियों को सुनाई 20-20 साल की सजा व जुर्माना”
दोनों की नजदीकियां बढ़ने के बाद आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया और फ़ोटो खींच लिए…महिला को आरोपी ने उसके पति को फ़ोटो भेजने की धमकी देकर कई बार शारिरिक संबंध बनाए… बता दें कि आरोपी का नाम शोएब है….आरोपी के ब्लैकमेल करने से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की….निशातपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कर लिया है…वही अब आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.