मंदसौर जिले के गांधी सागर अभ्यारण का विस्तार किया जा रहा है…शासन के जरिए क्षेत्र को तेंदुए और चीते के लिए अनुकूल बताया गया है…जिसके चलते यहां पर नर मादा सहित चीते छोड़े जाने की प्रक्रिया तेज हो गई है…इसको लेकर वन विभाग तैयारियों में जुट गया है…
ALSO READ-जातिगत मतगणना पर सियासत तेज, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव की PC
यहां के जंगल में 1 वर्ष के अंदर 2023 में चीते छोड़े जाएंगे…लोहे की जालियां लगाकर पूरी तरह से जंगली जानवरों को सुरक्षित किया जाएगा…वन विभाग ने बताया कि, 2023 तक चीते आने की पूर्ण संभावना है..अभ्यारण में बाड़ा बनाने की तैयारियां की जा रही हैं…