गर्मी शुरू होते ही मंडला के ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट गहराने लगा है… ताजा मामला बीजाडांडी विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों का है… यहां ग्रामीण बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं…
ALSO READ-कब्ज़ा धारियों पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने चलाया बुलडोज़र
सुनवाई नहीं होने से गुस्साए ग्राम पंचायत धनवाही और बारन्दा के महिला-पुरुषों ने जनपद पंचायत कार्यालय का घेराव किया… ग्रामीणों का कहना है कि वो लोग पिछले कई साल से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं… कई बार अधिकारी-कर्मचारियों को ज्ञापन सौंपा, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ… ग्रामीण सुबह 4 बजे जागकर 2 किलोमीटर दूर से पानी लाते हैं..