मध्यप्रदेश में सीधी के बाद एक और पेशाब कांड सामने आया है…मंडला में स्कूली छात्राओं की पानी की बॉटल में पेशाब भर दी गई…छात्राओं ने जब पानी पीने के लिए बॉटल उठाई तो उसमें पेशाब जैसी बदबू आई…
ALSO READ Bhopal : बीजेपी का यूपीए पर हमला, बैंगलोर की मीटिंग पर सियासत गरमाई
इसके बाद उन्होंने अपने शिक्षकों से शिकायत की…उन्होंने स्कूल के ही पांच छात्रों पर आरोप लगाया है..छुट्टी के बाद घर पहुंची छात्राओं ने अपने परिजन को भी जानकारी दी..परिजनों ने प्राचार्य को हटाने और छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है…