मंडला के टिकरिया जंगल में ग्राम कुडेला निवासी सत्तू सिंह उईके के ऊपर जंगली भालू ने हमला कर दिया….दरअसल सत्तू सिंह पिहरी लेने जंगल के अंदर गया हुआ था…..उस दौरान जंगली भालू ने अचानक सत्तू सिंह पर हमला कर दिया…..
ALSO READ पूर्व ब्लाक प्रमुख को गांव के दबंगों ने मारी गोली
जिससे वह बूरी तरह ज़ख्मी हो गया….जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर वन कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे….और 108 एंबुलेंस की मदद से सत्तू सिंह को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया….जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला चिकित्सालय मंडला रेफर कर दिया।