लव जिहाद और फ़िल्म केरला स्टोरी पर बोले नरोत्तम मिश्रा नाराज हुई ममता बनर्जी

इंदौर में लव जिहाद और फ़िल्म केरला स्टोरी के कनेक्शन मामले को लेकर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया कि। ममता दीदी फिल्मों का समाज पर असर होता है..

ALSO READ मसूरी – पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुरू करी कांग्रेस से जुड़िए यात्रा

केरला स्टोरी को अपने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी बंगाल में चलने नहीं दिया. पर हमारी बेटी ने जब इंदौर में फ़िल्म को देखा तो उसका दिमाग परिवर्तन हुआ और उसके बाद उसने फैजान के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाकर उसे गिरफ्तार करवाया है..जो लोग केरला स्टोरी का विरोध कर रहे हैं उनको भी समझना चाहिए कि किस तरह से जो लोग व्यक्ति की मानसिकता का ब्रेनवाश करते थे उनके बारे में फ़िल्म देखकर उल्टा ब्रेनवाश हो रहा है…आज हमारी बेटी को इंदौर में न्याय मिला है और आगे भी बेटियों को न्याय मिलेगा.. इसके साथ ही गृहमंत्री ने कहा कि हमने महिला डेस्क को निर्देशित किया है कि इस तरह की लव जिहाद की शिकायत आती है तो उसे न्याय मिल, उसकी काउंसलिंग करे… वहीं से Bbc की डॉक्यूमेंट्री इंडिया- द मोदी क्वेशन को लेकर bbc पर दायर हुए 10 हजार करोड़ के मानहानि केस पर गृह मंत्री ने बयान दिया कि यह बहुत आवश्यक आवश्यता है… इस तरह वातावरण को विषाक्त करने वालों पर,दूषित करने में भूमिका निभाने वालों पर 10 हजार करोड़ की मानहानि भी कम है…

वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा पर कांग्रेस के आरोपों पर गृह मंत्री ने कहा कि ये चरित्र हत्या की राजनीति ठीक नहीं है …कमलनाथ जिनके खुद के हाथ 84 दंगों के खून से से सने है …वी डी शर्मा जिनका जीवन प्रचारक की तरह संगठन के लिए निकल गया है उन पर आरोप न लगाएंऔर अगर आरोप लगा रहे है तो साबित करें नहीं तो माफी मांगे …आरोप साबित होंगे तो मैं भी आगे आकर माफी मागूंगा..आपके लिए भी राजनीति का यह दिशा ठीक नहीं है.. इसके साथ ही कांग्रेस के मीडिया विभाग की बैठक को लेकर कहा कि मीडिया को क्या मजबूत करेंगे..सारे के सारे बड़े नेता चरित्र हत्या में लगे है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *