महासमुंद में नशे के सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़े… पुलिस ने दो थाना क्षेत्र से दो लग्जरी कार से 250 किलो गांजे के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया… जब्त गांजे की कीमत 62 लाख 50 हजार रुपए है… एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से गांजे की बड़ी खेप निकलने की सूचना मिली थी…
ALSO READ-MCB Chhattisgarh में जल जीवन मिशन ठप, गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण
सिंघोडा पुलिस रेहटीखोल चेकपोस्ट पर उडीसा से आ रही बिना नंबर की कार से 6 बोरी में भरा 150 किलो गांजा बरामद हुआ… जिसकी कीमत 37 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई… पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया… वहीं बसना पुलिस ने उड़ीसा-पदमपुर रोड पर उड़ीसा से कार से 100 किलो गांजा बरामद किया… पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया… महासमुंद पुलिस ने जनवरी से लेकर अब तक 8 करोड़ का गांजा जब्त कर 81 लोगों को गिरफ्तार किया है…