मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आतंकियों की सबसे सुरक्षित पनाहगाह बनती जा रही है…..प्रदेश में कट्टपंथी इस्लामिल संगठन हिज्ब-उल-तहरीर (HUT) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ..
ALSO READ-कथित दुष्कर्म का मामला, महिला पर एफआईआर दर्ज
संगठन के पकड़े गए लोगों से पता चला है कि यह लोग हिंदू से मुस्लिम बन गए और फिर हिंदू लड़कियों से ही शादी करने को कहा गया..जानकारी के मुताबिक इस साजिश के तार जाकिर नाइक से जुड़े हैं..