also read उत्तरप्रदेश की 14 सीटों पर भाजपा आज बनाएगी नई रणनीति ,क्या इस बार जीत का परचम लहरा पायेगी बीजेपी ?

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी को लेकर आरोप पत्र जारी किया.जिसे लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवराज सरकार पर लगे सभी आरोपों का जवाब दिया.उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी आप 2023 के मॉडल नहीं बल्कि 1983 सिख दंगे के मॉडल जरुर हैं.आपकी सरकार दिग्विजय के इशारों में चल रही थी उस दौरान गरीबों के हक और अधिकार को छीनने के मॉडल जरुर हैं.ग्वालियर में प्रियंका ने भी सभा की थी जिसमें घोटालों की लिस्ट गायब हो गई थी.

जो आरोप पत्र कमलनाथ ने जारी किया है वो किसका है,कहां है कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से झूठा ट्वीट करवा दिया,ज्ञानेन्द्र शर्मा कहां है कौन है.कमलनाथ ने अपने पूरे नेतृत्व को झूठा साबित कर दिया,करप्शन की दुकान कांग्रेस है.आगे वीडी शर्मा ने कहा कि वेयरहाउस घोटाला किसने किया,प्राइवेट वेयर हाउस बना कर अपने लोगों को फायदा किसने पहुंचाया.100 करोड़ का कृषि उपकरण घोटाला किया.सब्सिडी का पैसा किसानों के खाते में नहीं डाला है.281 करोड़ की गड़बड़ी किसने की थी,कमलनाथ के OSD मृगलानी ने की थी,भांजे रतुल पुरी के घरों में कार्रवाई किसने की थी.कमलनाथ की सरकार में उनके आदमियों ने ही आरोप लगाए थे.1350 करोड़ की टैक्स चोरी किसने की थी.अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला किसने किया था.रितुलपुरी कौन हैं प्रदेश की जनता जानना चाहती है.ट्रांसफर घोटालों का तो कांग्रेस सरकार का रिकार्ड है ही.सिंचाई परियोजनाओं का घोटाला किसने किया था,कमलनाथ ने किया था.बिना काम शुरु किए 877 करोड़ का पेमेंट किसने किया,जनसंपर्क घोटाला किसने किया.शर्मा ने कमलनाथ से पूछते हुए कहा कि मोबाइल घोटाला किसने किया,63 करोड़ का पेमेंट बिना मोबाइल खरीदे पेमेंट हुआ था.आइफा घोटाला किसने किया, उद्योगपतियों पर दबाव डाल कर विज़क्राफ्ट कंपनी को फायदा पहुंचाया गया था.वहीँ जब वीडी शर्मा से सवाल किया गया कि इतने सारे घोटाले कमलनाथ ने किए हैं तो उन्हें अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया.इस सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली.