
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, जन आशीर्वाद यात्रा को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. भाजपा जनता का आशीर्वाद लेकर ही चुनाव में जाती है.
उन्होंने तमिलनाडू सीएम के बेटे के बयान पर कहा कि, घमंडिया गठबंधन के सहयोगी तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म पर उंगली उठा रहें हैं. देश की जनता उन्हें अनइंस्टॉल कर देगी. यह लोग सिर्फ सनातन धर्म के खिलाफ ही बोलते हैं. उनकी हिम्मत नहीं की किसी और धर्म के खिलाफ बोल दें. गृहमंत्री ने कहा कि, लालू यादव मटन और चिकन बनाना सिखा रहे है. वहीं मोदी जी राष्ट्र को और संस्कृति को बचाना सिखा रहे हैं.