Lucknow : सपा सदस्यों ने सदन में बरपा हंगामा, जातीय जनगणना की कर रहे मांग

बिहार की तर्ज पर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश में भी जातीय जनगणना की मांग सदन में उठाई है…हालांकि इस मुद्दे पर सरकार ने साफ कर दिया कि यह मुद्दा केंद्र से जुड़ा हुआ है और केंद्र ही इस मामले में हस्तक्षेप कर सकता है…सदन में सरकार के इस जवाब से समाजवादी पार्टी के सदस्य नाखुश नजर आए और सदन में ही हंगामा करना शुरू कर दिया.जिस कारण सदन की कार्रवाई 2 बार स्थगित करनी पड़ी…इसी मुद्दे पर प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा से खास बातचीत की अनादि टीवी के संवाददाता अनु चौधरी

ALSO READSitapur : परिक्रमा पथ पर आस्था का संगम, आस्था से सराबोर नजर आए श्रद्धालु

जातीय जनगणना के मुद्दे पर गुरुवार को विधान सभा में प्रश्नकाल के दौरान सपा और रालोद सदस्यों ने हंगामा और नारेबाजी की। उत्तेजित सपा सदस्य विरोधस्वरूप विधान सभा अध्यक्ष के आसन के सामने आकर बैठ गए जिससे प्रश्नकाल के दौरान सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। अठारहवीं विधान सभा में यह पहली बार हुआ जब विधान सभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा हो।

लोक सभा चुनाव से पहले प्रदेश में बिहार की तर्ज पर जातीय जनगणना

प्रश्नकाल के दौरान सपा के संग्राम यादव ने सरकार से सवाल किया कि क्या वह लोक सभा चुनाव से पहले प्रदेश में बिहार की तर्ज पर जातीय जनगणना कराएगी? जवाब में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि जनगणना केंद्र सरकार कराती है। उन्होंने कहा कि उप्र बिहार से बहुत आगे निकल चुका है। हम उप्र को पीछे धकेल कर बिहार की तरफ नहीं ले जाना चाहते हैं। बिहार में भ्रष्टाचार है, वहां चारा खाया गया है। भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत पर चलते हुए उप्र को उत्तम प्रदेश बनाना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *