लखनऊ में लालजी प्रसाद निर्मल ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि… अखिलेश यादव बाबा साहब की प्रतिमा को छूने लायक भी नहीं हैं… जब प्रदेश में सपा की सरकार थी तो दलितों पर अत्याचार होते थे… और आज वही दलित याद आ रहे हैं… दलित समाज योगी सरकार में पूरी तरह सुरक्षित और गर्व से भरा हुआ है… बता दें कि निर्मल भाजपा से विधान परिषद सदस्य नामित हुए हैं.
ALSO READ Narayanpur : ओरछा मुख्य मार्ग को नक्सलियों ने किया बंद