राजधानी लखनऊ में अब घुटने की प्रत्यारोपण सर्जरी AI की मदद से की जाएगी ,अभी तक एआई के जरिए सर्जरी की सुविधा केवल कुछ जगह उपलब्ध थी, लकिन अब लखनऊ स्थित अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Apollo Medics Super Specialty Hospital) में भी यह सर्जरी की जाएगी । इस तकनीक के जरिये सर्जरी के बाद सकारात्मक सुधर लाने की क्षमता है
ALSO READ-दूल्हा दुल्हन सहित 5 की गड़ासे से काटकर निर्मम हत्या, आरोपी ने खुद को भी गोली से उड़ाया

डॉ. संजय ने कहा की एआई-संचालित रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी घुटने की सर्जरी के क्षेत्र में बड़ी क्रांति लाएगी यह सर्जरी एक न्यूनतम चीरा लगाने की प्रक्रिया है, जो सबमिलीमीटर तक की सटीकता के साथ सर्जरी करने में डॉक्टर की सहायता के लिए एक रोबोटिक आर्म का प्रयोग करते है और सर्जरी के बाद रिजल्ट को 3 डी मॉडल में प्रेजेंट कर देती है , जिसको देख कर सर्जन को मदद मिलती है वो उसी हिसाब से रोगी का ट्रीटमेंट करते है जिससे मरीज़ तेज़ी से रिकवर करता है

AI सर्जरी में यूपी का पहला हॉस्पिटल बना अपोलो,खास बात यह है कि इस टेक्नोलॉजी का उपयोग अभी संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम जैसे विकसित देशों में हो रहा हैं ,डॉ. मयंक ने कहा कि यूपी की तुलना में यूएस या यूके में इसी सर्जरी का मूल्य पांच गुना अधिक है और यही सर्जरी भारत में यहां की तुलना में 2.5 गुना अधिक लागत आती है।