लखनऊ मेट्रो में तैनात दरोगा पवन सिंह यादव की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है…जमीन पर कब्जा करने को लेकर दरोगा पवन सिंह यादव का धमकाते हुए वीडियो सामने आया है…
ALSO READ पति ने बनाया पत्नी को अफसर ,पत्नी ने थमाया तलाक का नोटिस
मामला थाना गोसाईगंज के लाल शाह पुरवा गांव का है…पीड़ित का आरोप है कि, वर्दी की आड़ में दरोगा ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है और दीवार बना दी है…दरोगा ने विरोध करने पर फर्जी मुकदमें में फंसाने की भी धमकी दी है….पीड़ित ने दरोगा पवन सिंह यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है… अनादि टीवी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है…