Lucknow : गुरू कृपा यात्रा ट्रेन की शुरूआत, संस्कृति मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

पहली बार सिख धर्म से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए गुरू कृपा यात्रा ट्रेन की शुरूआत हो गई…प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह और कृषि शिक्षा साथ ही कृषि अनुसंधान राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने लखनऊ जंक्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ALSO READ Raebareli : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, 2 साल तक युवती को पुणे में रखा

इस दौरान मंत्री ने कहा कि, देश की जनता को सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थल से जुड़ने का मौका मिल रहा है…श्री गुरूकृपा यात्रा ट्रेन (भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन) विभिन्न स्टेशनों पर टूरिस्ट बोर्डिंग ठहराव प्रदान करते हुये 05 अप्रैल, 2023 को लखनऊ जं. से 17.40 बजे प्रस्थान कर सीतापुर से 19.40 बजे, शाहजहाँपुर से 21.40 बजे, पीलीभीत से 23.40 बजे, दूसरे दिन 06 अप्रैल, 2023 को बरेली से 01.10 बजे, रामपुर से 01.45 बजे, मुरादाबाद से 02.45 बजे छूटकर टूरिस्ट हाल्ट के लिये आनन्दपुर साहिब 10.00 बजे पहुंचेगी। तीसरे दिन 07 अप्रैल, 2023 को यह गाड़ी आनंदपुर साहिब से 12.30 बजे प्रस्थान कर सरहिंद 14.30 बजे पहुंचकर टूरिस्ट हाल्ट करते हुये सरहिंद से 21.00 बजे छूटकर चौथे दिन 08 अप्रैल, 2023 को बठिण्डा 05.00 बजे पहुंचेगी। 08 अप्रैल, 2023 को 05.00 बजे से 21.00 बजे तक बठिण्डा में टूरिस्ट हाल्ट देते हुये बठिण्डा से 21.00 बजे छूटकर पांचवे दिन 09 अप्रैल, 2023 को 07.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी तथा 21.00 बजे तक टूरिस्ट हाल्ट देते हुये 21.00 बजे प्रस्थान करेगी। छठवें दिन 10 अप्रैल, 2023 को दिन/रात्रि यात्रा करते हुये सातवें दिन 11 अप्रैल, 2023 को प्रातः 05.00 बजे नांदेड़ पहुंचकर टूरिस्ट हाल्ट देते हुये 22.00 बजे छूटेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *