लखनऊ में बिजली कर्मचारी संगठनों ने सरकार से अपनी मांगों को मनवाने के लिए हड़ताल पर जाने की धमकी दी है…इस दौरान ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली कर्मचारी संगठन से अपील की है कि…गर्मी को देखते हुए जनहित में वो ऐसा न करें…ऊर्जा मंत्री ने कहा कि…सरकार और उनका विभाग हर तरह से कर्मचारियों के साथ में है…और जो उनकी मांगे थी उन पर गंभीरता से विचार भी हुआ…ऐसे में कर्मचारियों का हड़ताल पर जाना उचित नही है…ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से खास बातचीत की अनादि टीवी के संवाददाता अनूप चौधरी ने…
ALSO READ-लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू के परिवार को मिली बड़ी राहत