राजधानी लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र में छात्र की चाकूओ से गोदकर हत्या कर दी गई 19 वर्षीय 12वीं के छात्र आकाश कश्यप दोस्त के घर पार्टी करने आया हुआ था. बड़ी जुगौली निवासी अवनीश तिवारी के घर आकाश पार्टी में शामिल होने पहुंचा हुआ था. जहां पर पैसे के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ इसी दौरान आकाश को चाकूओ से कई वार करते हुए अधमरा कर दिया गया. जहां पर इस वारदात को अंजाम दिया गया उस पार्टी के दौरान कमरे मे चार दोस्त और मौजूद थे।
ALSO READ- बुलंदशहर में मुस्लिम युवक को किया गंजा और लगवाए जय श्री राम के नारे

गोमती नगर के जुगौली रेलवे क्रासिंग के पास रह रहे अवनीश ने अपने चार दोस्तों को पार्टी करने के लिए घर बुलाया.इस पार्टी में आकाश, अभय, अवनीश समेत चार लोग शामिल हुए थे. इसी पार्टी के बीच अभय ने आकाश में एक हजार रुपयों की मांग की.और इन्ही रुपयों को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. दोस्तों ने पार्टी के बीच इस मामले को पहले तो शांत करा दिया. लेकिन कुछ देर बात अभय ने एकाएक चाकू लेकर आकाश पर कई वार कर दिए. इस चाकुओं के हमले में आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए अस्पताल लेजाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो इस हत्या के पीछे पैसों का विवाद सामने आया है. बताया गया है पैसे के विवाद में पार्टी के दौरान विवाद हुआ था जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी अभय प्रताप सिंह मौके से भाग निकला है. अभय की तलाश में पुलिस लगी हुई और उसको जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।।
रिपोर्ट -शादाब सिद्दीकी