लखनऊ हाईकोर्ट में हुई संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के बाद डीजी स्पेशल प्रशांत कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया… उन्होंने बताया कि जीवा को लाने वाले पुलिसकर्मियों में कमलेश और ताज मोहम्मद भी घायल हो गए…
ALSO READ SANJEEV JEEVA :संजीव जीवा की असली कहानी कब और कैसे बना UP का डॉन
एक महिला और उसकी डेढ़ साल की बेटी को भी चोट आई है… उन्होंने कहा कि जीवा का एरिया ऑफ ऑपरेशन पश्चिमी उत्तर प्रदेश, फरूख्खाबाद और लखनऊ के आस-पास रहा है… उसका नाम पूर्व विधायक कृष्णानंद राय, पूर्व मंत्री ब्रह्म दत्त द्विवेदी और एक बड़े कारोबारी अमित दीक्षित के हत्याकांड में भी आया है… उसे 2 मामलों में उम्रकैद की सज़ा हो चुकी है…