लखनऊ ब्रेकिंग -LDA ने 60 हजार घन मीटर कूड़े के ढेर पर बनाया 9 मंजिला अपार्टमेंट,मचा हड़कंप

लखनऊ -लखनऊ विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार का एक और मामला उजागर हुआ हैं ,LDA ने 104 करोड़ की लागत से अपार्टमेंट का निर्माण करवाया,60 हजार घन मीटर कूड़े के ढेर पर 9 मंजिला ईमारत बनवाया लगभग 248 फ्लैट कूड़े के ढेर पर बने है , अपार्टमेंट का नाम ऐशबाग हाइट अपार्टमेंट है , बिल्डिंग का निर्माण में कूड़ा हटाकर मिट्टी भरना था।

ALSO READ-रायबरेली के इस होटल में चल रहा था जिस्म का धंधा ,मचा बवाल

अपार्टमेंट,क्लब हाउस निर्माण में किया गया बड़ा घोटाला,ऐशबाग हाइट अपार्टमेंट के 248 फ्लैट कूड़े के ढेर पर बने,इमरान आगा की कंपनी बाबें इंफ्राटेक को 2016 में LDA ने ठेका दिया था ,इंजीनियरों ने नीव कमजोर होने से भवन को असुरक्षित बताया और प्रमाण पत्र भी दिया।ठेकेदार ने बिना कूड़ा हटवाए बिल्डिंग बनवा दी ,किसी भी नींव की फाइल का नहीं हुआ लोड टेस्ट ,कूड़े को हटाकर 60 हजार घन मीटर मिट्टी डालनी थी इसके लिए के लिए ठेकेदार को अलग से दिए गए 5.50 करोड़ रुपए,एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने दिए जांच के आदेश

शादाब सिद्दीकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *