Lucknow : आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामला, समर सिंह को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

लखनऊ: आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामला समर सिंह को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस सारनाथ थाने में दर्ज है धारा 306 का मुकदमा भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी समर सिंह को पुलिस वाराणसी लेकर आ गई है। 

ALSO READ अनादि विशेष : ख़तरनाक नहीं किन्तु चिंताजनक कोरोना

समर सिंह को गाजियाबाद से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शनिवार की सुबह कमिश्नरेट की पुलिस वाराणसी पहुंची। समर को सारनाथ थाने न ले जाकर फिलहाल पुलिस लाइन में रखा गया है। आज उसे पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। इसके साथ ही उससे पूछताछ के लिए उसे अदालत से पुलिस कस्टडी रिमांड पर देने की मांग की जाएगी।

ALSO READ Bhopal : चौरसिया समाज ने मांगी राजनीतिक भागीदारी, जनसंख्या के आधार पर की मांग

बता दें कि गुरुवार रात उसे  गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन के चार्म्स क्रिस्टल सोसायटी स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दर्ज मुकदमे के संबंध में साक्ष्य जुटाने के लिए समर से विस्तार से पूछताछ जरूरी है।

ऐसे गिरफ्त में आया समर सिंह 
गुरुवार को कमिश्नरेट के सर्विलांस प्रभारी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पांडेय को सूचना मिली कि समर सिंह देहरादून से गाजियाबाद में अपने एक परिचित के फ्लैट में आने वाला है। शुक्रवार को वह देहरादून लौट जाएगा। इस सूचना के आधार पर आशापुर चौकी प्रभारी अखिलेश वर्मा, दरोगा अजय यादव, हेड कांस्टेबल रामबाबू, रामानंद यादव और दिवाकर वत्स की टीम ने घेराबंदी कर गुरुवार देर रात उसे उसके परिचित के फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *