Lucknow : 100 करोड़ की छात्रवृत्ति घोटाला मामला

लखनऊ: 100 करोड़ की छात्रवृत्ति घोटाला मामला 18 नामजद समेत अन्य पर दर्ज हुई FIR हजरतगंज थाने में दर्ज की गई FIR SS इंस्टीट्यूट के चेयरमैन को भी बनाया आरोपी

ALSO READ Morena : पूर्व विधायक गजराज सिंह का आरोप, पीएचई-पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा

उत्तर प्रदेश में 100 करोड़ रुपये का कथित स्कॉलरशिप घोटाला (UP Scholarship Scam) सामने आया है. लखनऊ पुलिस ने एक केस दर्ज किया है. जिसका लब्बोलुआब ये है कि राज्य और केंद्र सरकार की करोड़ों रुपये की स्कॉलरशिप का कुछ लोगों ने आपस में बंदरबांट कर लिया. ये पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को मिलने थे. लेकिन पैसे कहीं और चले गए. लखनऊ के हजरतगंज थाने में 30 मार्च को केस दर्ज हुआ. FIR में 18 लोगों के नाम दर्ज हैं, जिनमें कई कॉलेज के प्रिंसिपल और फिनो पेमेंट्स बैंक के कई कर्मचारियों के नाम शामिल हैं.

स्कॉलरशिप मामले में हजरतगंज थाने के सब-इंस्पेक्टर दयाशंकर द्विवेदी ने शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद FIR दर्ज हुई है. दी लल्लनटॉप के पास इस FIR की एक कॉपी उपलब्ध है. FIR के मुताबिक, स्कॉलरशिप की ये गड़बड़ियां 2015 से लेकर अब तक की हैं. कहा गया है कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों, फर्जी बैंक अकाउंट, काल्पनिक नाम का इस्तेमाल कर ये घोटाला किया है. यह राशि 100 करोड़ से ज्यादा की है, जो लाभार्थियों को दिये जाने थे. घोटाला गंभीर किस्म का है और इसमें दर्ज नामों के अलावा भी कई लोग शामिल हैं.

FIR में लिखा गया है कि आधिकारिक सूचना मिलने के बाद मामले की जांच की गई. शुरुआती जांच में पाया गया कि 10 कॉलेजों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये स्कॉलरशिप की राशि का गबन किया. इसमें लखनऊ के हाइजिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी, एसएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एजुकेशन के नाम शामिल हैं. इसके अलावा फर्रूखाबाद और हरदोई के कई कॉलेजों के नाम दर्ज हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *