LOVE JIHAD : बहन ने सहेली बनकर हिन्दू लड़की को किया भाई आफताब के हवाले

एक बालिक लड़की ने अपनी मर्जी से अपनी सहेली के साथ एक मुस्लिम लड़के आफताब को अपना जीवनसाथी बनाना चाहा और आफताब की बहन के साथ वह घर से चली गई .

ALSO READ अभिनेत्री काजोल ने खुले मंच से कहा कि अनपढ़ लीडर्स भारत में रूल कर रहे हैं

ऐसे में लड़की के माता-पिता ने इस मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करानी चाहिए साधारण तौर पर सामान्य माता-पिता की तरह उनका कहना था कि, अफताब और उसके परिवार के लोगों ने उनकी लड़की को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले जाने का कृति किया है, लेकिन पुलिस ने उनके इस शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। ऐसे में इस माता-पिता ने समाज के लोगों से मदद की गुहार लगाई और बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद आर एस एस और ऐसे ही दूसरे हिंदू संगठन जैसे कि बजरंग दल और अन्य हिंदूवादी संगठनों ने उनके साथ देने की योजना बनाई और थाने में जाकर दबाव बनाने का प्रयास किया इस बीच उन्होंने इस पूरे मामले को लव जिहाद का रंग देने की कोशिश की इनका की विरोध प्रदर्शन और हंगामा पुलिस प्रशासन को इतना नागवार गुजरा कि इन्होंने 35 लोगों के खिलाफ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। एफ.आई.आर. दर्ज होते ही प्रदर्शन करने वाले सभी लोगों के नाराजगी का स्तर और बढ़ गया और यही कारण है कि अब इन्होंने सड़कों पर उतर कर जन आक्रोश रैली निकाली नाराज प्रदर्शनकारियों ने नेहरू चौक पर बैठकर पहले तो पुलिस प्रशासन के साथ जमकर संघर्ष किया और फिर बीच सड़क में ही हनुमान चालीसा पढ़ने लगे।

सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन के लोगों की नाराजगी क्या और क्यों थी….!?

दरअसल, तोरवा के पटेल मोहल्ला निवासी रेलकर्मी की 19 वर्षीय युवती, अन्नपूर्णा विहार कॉलोनी निवासी आफताब हुसैन के साथ भागकर चली गई थी। इस मामले में एक जुलाई को युवती के पिता और परिजन सहित हिंदूवादी संगठन तोरवा थाने का घेराव करने पहुंचे थे। उनका आरोप था कि युवक, उसकी बहन और मां यह जानते हुए भी कि दोनों अलग-अलग धर्म से हैं। फिर भी दोनों ने धर्मावलंबियों के बीच दुर्भावना फैलाने की कोशिश की है। उन्होंने इस घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दी थी। दूसरी, तरफ पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए युवक और युवती को बरामद कर लिया। थाने लाने के बाद उनका अलग-अलग बयान दर्ज किया, जिसमें युवती ने अपनी मर्जी से युवक के साथ जाने की बात कही। युवती के इस बयान के बाद ही पुलिस ने थाने का घेराव कर हंगामा मचाने वालों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *