मोहब्बत वो शब्द है जिनके सहारे इंसान अपनी पूरी जिंदगी दांव पर लगाने के लिए तैयार हो जाता है। लेकिन मोहब्बत होता बहुत रिस्की हैं। अगर अच्छे लोगों से हुई तो ठीक है परन्तु अगर कही गलती से गलत आदमी से हो गयी तो पूरा जीवन दुःख में बीतता है और कभी कभी प्यार जानलेवा बन जाता। इसका सीधा उदहारण देखने को मिली जबलपुर में,
ALSO READ अमित शाह से मिले पहलवान ,अब लड़ाई हुई रोचक

यहां एक तलाक शुदा हिंदू महिला को पहले से मुस्लिम युवक ने शादी की और किराए से रहने लगा,लेकिन उसके बाद बंटू खान नाम के युवक ने महिला को जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि महिला और बंटू में आये दिन विवाद होने लगा,बस इसी बात से नाराज़ होकर बंटू खान ने महिला की हत्या कर दी,जिसके बाद पुलिस ने बंटू खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है,बताया जा रहा है कि खुशबू ठाकुर नाम की महिला का अपने पति से तलाक हो गया था,तलाक के बाद से खुशबू अकेले रह रही थी,इसी दौरान उसकी मुलाकात बंटू खान नाम के एक युवक से हो गई,जैसे ही बंटी खान को पता चला,कि खुशबू का अपने पति से तलाक हो गया है,उसने खुशबू को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फसाया,फिर शादी करके खुशबू के साथ 3 सालों से किराए का मकान लेकर रहने लगा,इस दौरान बंटी खान ने कई मकान भी बदले, लेकिन बीती

27 मई को शादी किसी बात को लेकर खुश्बू और बंटू में विवाद हुआ जिसपर पर बंटू ने खुश्बू के साथ मारपीट की ,जिसमें खुशबू के सिर पर गंभीर चोटें आई,और फिर बंटू खान किराए के मकान में खुशबू को गंभीर हालात में छोड़कर भाग गया,लेकिन जब घर का दरवाजा नहीं खुला,तब खुशबू के मकान मालिक ने जाकर देखा,तो खुशबू गंभीर हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी,जिसके बाद खुशबू को ईलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था,जहां ईलाज के दौरान खुशबू की मौत हो गई,मेडिकल अस्पताल से मिली सूचना के बाद पहुंची पुलिस की माने तो खुशबू की मौत सिर पर चोट लगने की वजह से हुई है,जिसके बाद पुलिस ने बंटू खान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।