नन्ही बच्ची ने पीएम से कहा हम आप की वजह से चाँद पर पहुंचे , तो हसते हुए क्या बोले मोदी

also read मध्यप्रदेश में 5 सितंबर को खत्म हो सकता है मानसून ब्रेक

Watch: PM Modi celebrates Raksha Bandhan with school children | Latest News  India - Hindustan Times

देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस बार रक्षाबंधन भी दो दिन मनाया गया। जो लोग कल नहीं मना सके वो आज इस पवित्र त्योहार को मना रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर हर बार की तरह बच्चों के साथ इस रक्षाबंधन को मनाया। जिसका वीडियो आज सामने आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर हर बार की तरह बच्चों के साथ इस रक्षाबंधन को मनाया। जिसका वीडियो आज सामने आया है। पीएम मोदी ने हर बार की तरह इस बार भी स्कूली बच्चियों के साथ राखी का त्योहार मनाया। छोटी-छोटी बच्चियों ने पीएम की कलाई पर राखी बांधी को पीएम काफी खुश दिखे। बच्चों ने पीएम के साथ खास बातचीत भी की और कई सवाल भी पूछे।

Narendra Modi on X: "Some more pictures from the Raksha Bandhan  celebrations today. https://t.co/BGLoMqgix8" / X

पीएम को राखी बांधते हुए एक छोटी बच्ची ने कहा कि पीएम मोदी हम आपकी वजह से चांद पर पहुंचे, तो पीएम ने बच्ची से हंसते हुए कहा कि मैंने नहीं हमारे देश के वैज्ञानिकों ने देश को चांद तक पहुंचाने का काम किया है। एक छात्रा ने कविता भी सुनाई, जिसमें बताया गया कि कैसे एक नन्हा बालक गुजरात के छोटे से गांव से निकलकर देश का पीएम बन गया। आज वही नन्हा बालक दुनिया में देश का मान बढ़ा रहा है। पीएम से बात करते हुए स्कूली छात्रा ने कहा कि चंद्रयान की सफलता पर मेरे स्कूल में लड्डू बांटे गए, तो पीएम इसे सुनकर हंसने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *