खाता ना बही जो लेखपाल कहे वही सही इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए रायबरेली के महाराजगंज तहसील क्षेत्र का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
ALSO READ Morena : आदिवासी मकानों पर चला बुल्डोजर, मौके पर पहुंचे राज्यमंत्री रघुराज सिंह
जहां लेखपाल ने राजस्व अभिलेखों में जिंदा आदमी को मृतक दिखाकर उसकी जमीन को दूसरे के नाम पर स्थानांतरित कर दिया। बुजुर्ग जिला अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर अपने आपके जिंदा होने का सबूत दिया है। जिला अधिकारी ने दिए जांच के आदेश मामला महाराजगंज तहसील क्षेत्र के रामपुर सुदौली गांव के रहने वाले मोहम्मद असलम लगभग 65 वर्ष जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर राजस्व निरीक्षक चंद्र किशोर त्रिवेदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि साहब मैं जिंदा हूं। मुझे मृतक दिखाकर मेरी सारी जमीन लगभग एक बीघा को मेरी चचेरी बहन जाहिदा खातून के नाम कर दिया गया। वहीं मामलें की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।