लांजी में एक आदिवासी युवक ने वन विभाग के अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर जान दे दी… मौत से पहले उसने ऑडियो रिकॉर्ड भी किया… जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है…
ALSO READ Morena : गार्ड के बेटे की शादी में शामिल हुए सीएम शिवराज
मामला लांजी के वन ग्राम देवरबेली के उलटनाले का है… लांजी पुलिस, एसडीएम और जनपद सीईओ ने घटनास्थल का दौरा किया और परिजनों से बात की… आदिवासी युवक का नाम बिरजू मरावी है… परिजनों का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारी दबाव बनाकर बिरजू से पैसों की मांग कर रहे थे… पैसे नहीं देने पर उसका घर तोड़ने की धमकी दी जा रही थी… पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है…