ALSO READ: बस कुछ घंटे दूर है ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का ग्रैंड फिनाले, फैंन्स कर रहे बेसबरी से इंतिज़ार
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बारिश का कहर देखने को मिला है.जिससे बड़ा हादसा हो गया है.शिमला में एक घर पर लैंडस्लाइड हुआ.आपको बता दे कि ये घटना शिमला से 70 किमी दूर कोटगढ़ में हुई है.

हादसे में घर में रहने वाले 5 लोग मलबे में दब गए थे, जिनमें से माता-पिता और बेटे की मौत हो गई है. जबकि बुर्जुर्ग दंपति को बचाया लिया गया है.शिमला जिले के कुमारसैन में उपतहसील कोटगढ़ की ग्राम पंचायत मधावनी के पानेवली गांव की यह घटना बताई गई है.हादसे में जयचंद और उनकी पत्नी बीना देवी हल्की चोटें आई हैं और जयचंद के बेटे अनिल जिसकी उमर (32) साल थी उसने अपनी जान गवा दी.साथ ही पत्नी किरण और बेटे स्वप्निल की भी मौत हो गई. 11 साल का स्वपनिल माता पिता के साथ मलबे में दब गया था. तीनों के शवों को पुलिस ने निकाल लिया है और जांच शुरू कर दी है.. मौसम विभाग का कहना है कि शिमला जिले में बीते 12 घंटे में 80 एमएम बारिश हुई है और साथ ही अधिकतम पारा 15 डिग्री दर्ज किया. ट्रैक पर मलबा और पानी बढ़ने से ट्रेनों की आवाजाही ठप पड़ चुकी है.

शिमला कालका हाईवे पर सफर करना अब खतरनाक साबित हो सकता है. यहां पर जगह जगह पहाड़ से पत्थर गिर रहे हैं. बीते कल शिमला के संजौली में डिंगू मंदिर जाने वाली सड़क पर लैंडस्लाइड हो गई थी..जिसमें 50 श्रद्धालुओं के दबे होने की आशंका बताई गई है.