पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले जवान थल सेना में लांस नायक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि पिता के कहने पर जवान ने shaadi.com की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर लिया।
ALSO READ नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदलने से भड़की कांग्रेस ,भाजपा पर साधा निशाना

जिसके द्वारा जवान की दोस्ती भारती रावत नाम की युवती से हुई। इसके बाद दोनों के व्हाट्सएप नंबर ट्रांसफर हो गए और उनमें बातें होने लगी। जवान का आरोप है कि युवती और उसके साथियों ने नग्न अवस्था में सेना के जवान का फोटो क्लिक कर लिया। इसके बाद आरोपी जवान को ब्लैकमेल करने लगे। उन्होंने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर जवान से एक लाख दस हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। प्रताड़ना बढ़ने पर जवान ने संबंधित थाने में तहरीर दी। लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।