also read Gonda : नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन, शिविर में मरीजों की लगी भीड़
लखीमपुर खीरी में तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का सीएमओ ने औचक निरीक्षण किया. वहीं अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा है. सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को दूर करने के निर्देश अधीक्षकों को दिए हैं.

सीएमओ ने बताया कि, शासन के निर्देश पर सभी केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला संचालित किया जाता है. जिससे ग्रामीण स्तर पर आम जनमानस को और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके. इन मेलों की जमीनी हकीकत जानने के उद्देश्य से उनके औचक निरीक्षण किया गया.