दुधवा टाइगर रिजर्व बफर जोन और कोर जोन क्षेत्र में बाघों की मौत रहस्य बनती जा रही है…दुधवा टाइगर रिजर्व में 10 दिन के अंदर तीन बाघों और दक्षिण खीरी वन प्रभाग में एक तेंदुए की मौत से वन विभाग सवालों के घेरे में है…
ALSO READ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान गोडसे भारत के सपूत हैं ,बाबर और औरंगजेब की तरह आक्रांता नही
वन विभाग ने सभी बाघों की मौत का कारण आपसी संघर्ष बताया है…वन विभाग का दावा है कि, बाघों की 24 घंटे बारी-बारी निगरानी कराई जाती है…लेकिन शव परीक्षण में यह बात सामने निकल कर आई है कि, बाघ का शव तालाब के पानी में 1 सप्ताह तक पड़ा रहा…बाघों की मौत पर सीएम योगी ने कड़ा रुख अपनाया है…सीएम ने वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना और अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को तत्काल दुधवा नेशनल पार्क की जांच करने और विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं…साथ ही अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक को उसके पद से हटा दिया है…