मुरादाबाद के थाना छजलैट में दो दिन पूर्व दर्ज मुकदमें को लेकर दो समाज आमने-सामने आ गए है, जिसमें आज क्षत्रिय समाज से जुड़े लोगों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर एक मार्च निकाला और विरोध प्रदर्शन करते हुए एसएसपी कार्यलय पहुँच कर दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है
ALSO READ बेलगाम होती यूपी पुलिस

दरअसल दो व्यवसाइयों के बीच हुए पैसे के विवाद इतना बढ़ गया जिसमें परबजोत सिंह नाम के व्यक्ति ने नरेंद्र सिंह के खिलाफ गम्भीर आरोप लगाते हुए मुरादाबाद के थाना छजलैट में मुकदमा दर्ज करा दिया, जिसमें परबजोत सिंह ने लिखवाया है कि उसके अपहरण की कोशिश की गई है, और उसकी पगड़ी के साथ बेअदबी की गई है, जिसे लेकर दो दिन पूर्व पंजाबी समाज ने एसएसपी कार्यालय पहुँच कर विरोध भी दर्ज कराया था, मामले को धार्मिक रंग देने से खफा क्षत्रिय समाज मे उबाल आया हुआ है , जिसके चलते आज क्षत्रिय समाज के सभी संगठनो से जुड़े लोगों ने एक साथ इकठ्ठा होकर सिविल लाइन स्थित अंबेडकर पार्क से एक मार्च निकाल कर एसएसपी कार्यालय पहुँचे,

क्षत्रिय समाज के लोग अपने हाथों में महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान के फ़ोटो लेकर पहुँचे थे, और नारेबाजी कर रहे थे, जहाँ पहुँच कर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सोपा है , क्षत्रिय समाज से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि जिन लोगो ने इस मामले को धार्मिक रंग देने की कोशिश की है उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए, जबकि ये मामला दो व्यवसाइयों के बीच हुए पैसे का विवाद है।