जानिए आखिर क्यों नीलाम होगा सनी देओल का बंगला

also read चंद्रमा पर सबसे पहले पहुंचने वाले रूस के सपने को लगा तगड़ा झटका

Gadar 2 Sunny Deol Mumbai villa on Auction by Bank for Recovery Huge Amount  of loan 56 Crore Read Details सनी देओल पर है करोड़ों का बैंक कर्ज, नीलाम  होगा 'गदर 2'

फिल्म गदर 2 की सफलता का स्वाद चख रहे अभिनेता सनी देओल के लिए झटके वाली खबर है। सनी देओल के बंगले की जल्दी नीलामी की जाएगी। इसके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक नोटिस भी निकाली है। आपको बता दें की सनी देओल को 56 करोड़ रुपए का लोन न चुकाने के लिए नोटिस भेजा गया है।

जब सुपरहिट फिल्म शूट कर रहे थे सनी देओल, खलनायक की पकड़ ली थी गर्दन, विलेन  से तुरंत पूछ बैठे थे ये सवाल - Sunny deol gadar 2 villain hamid Iqbal aka

फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में छाए सनी देओल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। यह कैसी खबर है जिससे उनके फैंस में मायूसी छा सकती है। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोकसभा सांसद और एक्टर सनी देओल को 56 करोड़ के बकाया राशि को लेकर नोटिस दिया है। इस लोन में गारंटर के तौर पर धर्मेंद्र का नाम भी शामिल है। सनी देओल पर आरोप है कि उन्होंने बैंक से एक बड़े अमाउंट का लोन लिया था, जिसे वह अभी तक नहीं चुका पाए। लोन के लिए मुंबई के जुहू इलाके में स्थित उन्होंने अपना विला, जिसका नाम ‘सनी विला’ है, उसे मार्टगेज पर दिया था। इसके बदले बैंक को उन्हें 56 करोड़ रुपए चुकाने थे, जो उन्होंने नहीं चुकाए। एक अखबार में छपे नोटिफिकेशन के मुताबिक सनी देओल का यह घर जुहू के गांधी ग्राम रोड पर है। इसके गारंटर सनी के पिता धर्मेंद्र हैं। सनी देओल को बैंक ऑफ बड़ौदा को 55.99 करोड़ रुपए के करीब लोन इंटरेस्ट के साथ देना था। अब जब सनी देओल ने लोन नहीं चुकाया है तो बैंक ने ई ऑक्शन के लिए नोटिफिकेशन निकाला है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऑक्शन 25 सितंबर को किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *