आज यानिकि 19 नवंबर को भारत इतिहास रचने को तैयार है . पूरी दुनियाँ की नजर आज विश्वा कप और भारतीय पर हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना हैं ऑस्ट्रलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंद बाजी करने का फैसला किया है .
ALSO READ पति बना हैवान पत्नी की गला दबाकर की हत्या,घर के पीछे गड्ढा खोद दफनाया

अब देखने वाली बात ये भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए कितना बड़ा स्कोर आस्ट्रेलिया सामने रखती हैं। भारत के पास आज एक सुनहरा मौका है इतिहास रचने का यूं तो वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया 13 बार आमने-सामने हुए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 बार जीत हासिल की है, जबकि भारत ने 5 मैच (Cricket) जीते हैं. आज एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं, जिन पर दुनियाभर की नजरें टिकी हैं. माना जा रहा है कि, इस बार रोहित शर्मा निश्चित रुप से टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनाएंगे. इस बीच ICC ने एक तस्वीर शेयर की है. कहा जा रहा है कि, इस तस्वीर ने फाइनल के विनर का खुलासा कर दिया है. पढ़ें क्या है पूरा मामला.सोशल मीडिया पर वर्ल्ड कप 2023 को लेकर तरह-तरह के पोस्ट सामने आ रहे हैं, जिनमें यूजर्स अपने दिल का हाल बयां कर रहे हैं.ICC ने विश्व कप 2023 के फाइनल से पहले एक तस्वीर जारी की है. इस तस्वीर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस विश्व कप 2023 की ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं. जिस तरह से यह फोटो क्लिक की गई है, वो दरअसल, इस बात की ओर इशारा कर रही है कि, इस विश्व कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ही विश्वकप जीतने जा रही है.