ग्वालियर के नाका चन्द्रवदनी इलाके में चार साल की मासूम को आधी रात को अगवा कर झाड़ियों में ले जाकर घायल करने वाले सिरफिरे पड़ोसी को पुलिस ने भागने से पहले गिरफ्तार कर लिया है।
ALSO READ Gwalior : जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बैठक, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा हुए शामिल

आरोपी काफी नशे में है और कुछ भी पूछने पर जवाब नहीं दे रहा है। जब भी पुलिस उससे बच्ची के अपहरण और झाड़ियों में ले जाने की पूछती है तो वह सामने देखता है फिर सिर झुका लेता है। पुलिस को उसके नशा उतरने का इंतजार है। इसके बाद ही पुलिस पड़ताल कर सकती है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अब उसके खिलाफ एनएसए क़ी कार्रवाई करने की बात कही है।झांसी रोड थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि रविवार-सोमवार दरमियानी रात घर के बाहर चबुतरा पर ताऊ के साथ सो रही चार साल की बच्ची को अगवा कर उसे झाड़ियों में ले जाकर हमला करने वाला सिरफिरा शहर छोड़कर भागने की फिराक में है। सिरफिरे आरोपी रंगा पाल निवासी नाका चन्द्रवदनी गली नंबर-3 की तलाश में पहले ही पुलिस की चार अलग-अलग टीम लगी हुई थीं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे भागने से पहले स्टेशन और बस स्टैंड के बीच में पकड़ लिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर जब पुलिस थाना पहुंची और उससे पूछताछ करने का प्रयास किया तो उसने खामोशी का सहारा लिया है। वह नशे में है और पुलिस को उसका नशा उतरने का इंतजार है।

उसके बाद ही पता चल सकेगा कि उसने बच्ची को अगवा क्यों किया और झाड़ियों में ले जाने का मकसद क्या था। झांसी रोड थाना स्थित नाका चन्द्रवदनी निवासी 4 वर्षीय बच्ची पिता व ताऊ के साथ रहती है। ताऊ और पिता दोनों ही पास-पास किराए से रहते हैं। रविवार-सोमवार दरमियानी रात बालिका अपने ताऊ के साथ घर के बाहर सो रही थी। सुबह करीब चार बजे ताऊ की नींद खुली तो बालिका गायब थी। बालिका को गायब देखकर हड़कंप मच गया और परिजन के साथ ही आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और बालिका की तलाश शुरू की, तभी पता चला कि बालिका को पास ही रहने वाला रंगा पाल ले जा सकता है, क्योंकि वह रात में वहीं घूम रहा था। इसका पता चलते ही उसे तलाशा तो वह अपने घर से गायब था। बालिका व रंगा की तलाश में लोग मुड़िया पहाड़ के पास पहुंचे तो आरोपी जंगल की तरफ से आता दिखाई दिया। उसे पकड़कर पूछताछ की तो रंगा लोगों को धक्का देकर भाग गया। रंगा के भागने पर लोगों का शक यकीन में बदल गया और बालिका की तलाश में जुट गए। परिजन व स्थानीय लोग झाड़ियों के पास पहुंचे तो बालिका की रोने की आवाज सुनाई दी।

बालिका की आवाज के आधार पर परिजन वहां पर पहुंचे तो बालिका झाड़ियों में घायल पड़ी हुई थी। बालिका को लेकर तुरंत ही परिजन थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। बच्ची के साथ कुछ गलत नहीं हुआ है इसके लिए पुलिस ने मेडिकल भी कराया था। जब पुलिस ने इस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की तो पास लगी सीसीटीवी कैमरे में बच्ची को गोदी में ले जाते हुए आरोपी दिखा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। अप पुलिस आरोपी रंगा पाल के खिलाफ एनएसए कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।