खटीमा में विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने आशा बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाया… विधायक कापड़ी ने समस्त बहनों और क्षेत्र वासियों को राखी उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी…
ALSO READ Dehradun : ब्लास्ट की धमकी देने वाला गिरफ्तार, नैनीताल में ब्लास्ट की दी थी धमकी
साथ ही बताया कि, साल 2021 में आशा बहनें अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर ही थी… जहां उन्होंने पहुंचकर आशा बहनों से राखी बंधवा कर उनका समर्थन किया था….तब से हर साल राखी के पहले दिन विधायक आशा बहनों से राखी बंधवाते हैं.