खटीमा में विधायक भुवन चंद कापड़ी के गुमशुदगी के पोस्टर लगने से कांग्रेसी भड़क गए…आक्रोशित कांग्रेसियों ने नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए कोतवाल और उप जिला अधिकारी का घेराव किया…साथ ही 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की…
ALSO READ दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को लग गया भीषण जाम
कांग्रेसियों ने विधायक के परिजनों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग भी रखी…बता दें, विधायक पर क्षेत्र की उपेक्षा करने, विकास कार्यों को न करने का आरोप है…इसी के चलते विधायक के गुमशुदा होने के पोस्टर लगाए गए…मामले में उप जिलाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है…