केवलारी की ग्राम पंचायत रुमाल में जलाशय के पास पिकनिक स्पॉट सप्तधारा में जानवर चराने गए एक महिला और चार पुरुष तेज बहाव में फंस गए… बारिश के कारण पहाड़ से पानी नीचे आ रहा था…
ALSO READ नमाजियों ने पिछले 2 महीने से मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर भी अल्लाह से दुआ मांगी
चार लोग सुरक्षित स्थान पर रहे, जबकि एक व्यक्ति पेड़ पर चढ़ गया… सूचना मिलते ही केवलारी विधायक और पुलिस अधीक्षक समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा… भोपाल से हेलिकॉप्टर बुलाया गया… पेड़ पर चढ़े एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर निकाला गया… जिसके बाद 4 अन्य लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया… लोगों के नदी में फंसे की जानकारी लगते ही ग्रामीणों का हुजूम लग गया, जिन्हें पुलिस-प्रशासन को काबू में करने के लिए भारी मशक्कत करना पड़ी… सीएम शिवराज ने सफल रेस्क्यू पर ट्वीट कर बधाई दी…